आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। जन्म से 6 माह की आयु तक बच्चे के स्वास्थ्य के लिए माँ का दूध ही सर्वोतम होता है और इस दौरान बच्चे को कोई भी अन्य पदार्थ नहीं दिया जाना चाहिए। पोषण माह के अंतर्गत आज वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने यह बात कही। घर्मशाला परियोजना के बगली वृत्त के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में डीपीओ ने शिशु के लिए मां के दूध के महत्व बताते हुए कहा कि जिन बच्चों ने अधिक स्तनपान किया होता है उनमें अच्छी ग्रोथ के साथ आईक्यू भी बढ़ता है।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण माह के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि जैसे ही बच्चा 6 माह का हो जाए, तो तुरंत ही उसे अन्य पोषण भी देना शुरू कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने उपस्थित किशोरियों व महिलाओं को शरीर में रक्त की कमी से होने वाली समस्याओं से भी अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म भी पूरी की गई और विद्यालय की होनहार छात्रा अंशिका को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान सीडीपीओ रमेश जागवान, पर्यवेक्षक संजीव, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन चौधरी, प्रधान ग्राम पंचायत मंदल रंजीत सिंह, उपप्रधान राकेश चौधरी, महिला मंडल प्रधान सुजाता, प्रवक्ता नीलम व रीता सहित विद्यालय की छात्राएं और गाँव की 60 महिलाओं ने इस आयोजन में भाग लिया।