6 दिन बाद बंजार-सैंज हाईवे बसों के लिए हुआ बहाल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

11 दिसंबर। पिछले सप्ताह बर्फबारी के बाद बंद औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 बसों के लिए बहाल कर दिया गया है। शनिवार को कुल्लू से निगम की 3 रूटों पर बसें रवाना की गयीं। इससे आनी-निरमंड की 69 पंचायतों के साथ किन्नौर, रामपुर, शिमला के करसोग क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। समुद्रतल के 10280 फीट ऊंचे जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाले हाईवे पर बसें चलने से हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है। एनएच अथॉरिटी ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे से बर्फ हटाकर मार्ग को खोला।

जलोड़ी दर्रा होकर छोटे वाहन तीन दिन से दौड़ रहे थे। हाईवे पर फिसलन होने से बसें नहीं चलाई गई थीं। खासकर बड़ानाला की तरफ से स्थिति अभी भी वाहनों के लिए खतरनाक बनी हुई है। छह दिसंबर को जिले के ऊपरी इलाकों के साथ जलोड़ी दर्रा में भी बर्फ गिरने से जिला मुख्यालय कुल्लू से कुल्लू-बागासराहन, कुल्लू-बागीपुल, कुल्लू-रामपुर, कुल्लू-थनोग तथा कुल्लू-आनी बस सेवा ठप हो गई थी।

लोग मीलों पैदल चलने पर मजबूर थे। टैक्सियों में भारी-भरकम किराया देना पड़ रहा था। सर्दी के मौसम में बाह्य सराज के लोगों को परेशान होना पड़ता है। सरकार को इसके लिए विकल्प के लिए जल्द जलोड़ी टनल का निर्माण करना चाहिए। एनएच-305 के अधिशासी अभियंता केएल सुमन के अनुसार बर्फ हटाकर दर्रा को खोल दिया गया है। शनिवार से कुल्लू से बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *