6 अक्टूबर को शाहपुर पहुंचेगी विश्व हिन्दु परिषद की शौर्य यात्रा, होगा भव्य स्वागत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

प्रतिनिधि/धर्मशाला। विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ 5 अक्टूबर से किया जाएगा। यात्रा का शुभारंभ सिद्ध पीठ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के महंत करन गिरी महाराज पूजा अर्चना के साथ करेंगे। प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा व प्रांत के सह मंत्री रमेश परमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। यात्रा श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम से टंग नरवाना संत रविदास मंदिर 11:00 बजे कस्बा योल, रक्क्ड़ दरूनी माता मंदिर, लॉ कॉलेज, सिद्ध पीठ अघंजर महादेव मंदिर में दोपहर को भोजन उपरांत खनियारा, कंडी, सुभाष चौक, हनुमान मंदिर कचहरी परिसर 5:00 चरान शिव मंदिर दाड ग्राउंड के समीप 7 से 9:00 बजे भजन कीर्तन के साथ रात्रि विश्राम रहेगा ।
6 अक्टूबर को पूजा अर्चना के बाद यात्रा नगरोटा बगवां के श्री वाल्मीकि मंदिर में 10:00 बजे नारदा शारदा मंदिर के बाद समलोटी, गुप्त गंगा, कॉलेज मैदान कांगड़ा, माता का बाग में पहुंचेगी। इसके बाद सहोड़ा, ज़मानाबाद, गगल चौक, लड़वाड़ा, शाहपुर व द्रम्मन में भव्य स्वागत किया जाएगा। 7 अक्टूबर को लंच से पूजा अर्चना के साथ शुरू होगी व राधा कृष्ण मंदिर परिसर में समापन समारोह होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *