58 वर्ष के हुए आमिर खान, बतौर बाल कलाकार की थी फिल्मी करियर की शुरूआत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान आज 58 वर्ष के हो गए हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई मे हुआ। उनके पिता ताहिर हुसैन और चाचा नासिर हुसैन जाने-माने फिल्म निर्माता थे। घर में फिल्मी माहौल के कारण आमिर खान की रूचि भी फिल्मों में हो गई और वह अभिनेता बनना का सपना देखने लगे। आमिर खान ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1973 में बतौर बाल कलाकार अपने चाचा नासिर हुसैन के बैनर तले बनी फिल्म..यादों की बारात.. से की। बाद में उन्होंने वर्ष 1974 में प्रदर्शित फिल्म ..मदहोश.. में भी बतौर बाल कलाकार काम किया। इसके बाद उन्होंने लगभग 11 वर्षो तक फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया । वर्ष 1984 में प्रदर्शित फिल्म ..होली ..से आमिर खान ने बतौर अभिनेता सिने करियर की शुरूआत की, लेकिन दर्शको के बीच अपनी पहचान बनाने में असफल रहे।

लगभग चार वर्ष तक मायानगरी मुंबई में संघर्ष करने के बाद 1988 में अपने चाचा नासिर हुसैन के बैनर तले बनी फिल्म ..कयामत से कयामत तक ..की सफलता के बाद आमिर खान बतौर अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें उस वर्ष नवोदित अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ। वर्ष 1994 में राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म ..अंदाज अपना अपना ..में आमिर खान के अभिनय का नया रंग देखने को मिला। इस फिल्म के पहले उनके बारे में यह बात की जाती थी कि वह केवल रूमानी भूमिका ही निभा सकते हैं लेकिन आमिर खान ने अभिनेता सलमान खान के साथ अपने हास्य अभिनय से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामांकित भी किए गए।

आमिर खान ने सबसे पहले वर्ष 1998 मे प्रदर्शित फिल्म गुलाम मे ..आती क्या खंडाला ..गीत गाया था। इसके बाद इस गीत के सफल होने के बाद आमिर खान ने ..देखो 2000 जमाना आ गया. होली रे.चंदा चमके चमचम रंग दे बम बम बोले जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं । वर्ष 2013 में आमिर खान के करियर की सर्वाधिक सुपरहिट फिल्म ‘धूम 3’ प्रदर्शित हुई। धूम 3 ने टिकट खिड़की पर 280 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर धूम मचा दी। वर्ष 2014 में आमिर खान की फिल्म पीके प्रदर्शित हुई। पीके ने टिकट खिड्की पर 340 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर नया इतिहास रच दिया है।

आमिर खान की वर्ष 2016 में फिल्म ‘दंगल’ प्रदर्शित हुई है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी दंगल में आमिर खान एक पहलवान के किरदार में नजर आए। यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने काफी विरोध के बावजूद अपनी दोनों बेटियों को रेसलिंग के क्षेत्र में उतारा। दंगल बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने 387 करोड़ की कमाई की है। वर्ष 2018 में आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान प्रदर्शित हुई, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। आमिर खान की वर्ष 2022 में लाल सिंह चड्ढा प्रदर्शित हुई लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नकार दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *