आवाज ए हिमाचल
05 मई। हिमाचल प्रदेश जून से सितंबर तक 553 मिलियन यूनिट बिजली बेचेगा। यह बिजली मैदानी राज्यों को गर्मियों और बरसात के मौसम में राहत देने के लिए होगी। ओपन टेंडर के माध्यम से बिजली बेची जाएगी।
बिजली बेचने के लिए अलग-अलग समय भी तय किया गया है। 12 मई को टेंडर खुलने पर बिजली सप्लाई का आवंटन होगा। जून में 24 घंटे के लिए 72 मिलियन यूनिट और 19 घंटे के लिए 51.30 मिलियन यूनिट बिजली बेची जाएगी।