आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
24 जून। बिलासपुर शहर में विश्व ओलंपिक दिवस पर एथेलेटिक्स एवं वाॅक एंड टाॅक स्पर्धा का आयोजन जिला क्रिकेट संघ, जिला साइक्लिंग संघ के बैनर तले आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। हर आयु वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में बुजुर्ग भी शामिल हुए।
देश भक्ति के ओतप्रोत इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरेंद्र वैद्य तथा सी जे एम अनिल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न स्पर्धाओं के प्रतिभागियों को रवाना किया।
यह जानकारी देते हुए बिलासपुर क्रिकेट सचिव तथा बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी सदस्य विशाल जगोता ने बताया कि बिलासपुर में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है तथा इसमें खिलाड़ियों के साथ जिला के लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी खेल एवं युवा सेवाएं मामले मंत्री अनुराग ठाकुर की दूरदर्शी सोच को आगे बढ़ाते हुए विश्व ओलंपिक दिवस शहीद स्मारक चंगर सेक्टर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। साढ़े सात किलोमीटर की स्पर्धा में 750 एथेलीटस ने भाग लिया। दौड़ समापन होने पर मुख्यातिथि द्वारा विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए गए जबकि हर प्रतिभागी को टी-शर्ट भी दी दी गई।