आवाज़ ए हिमाचल
29 सितंबर । पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिद्धू के इस्तीफे से शुरू हुई राजनीतिक हलचल के बीच आज पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई । इसमें बिजली बिल को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके बाद चन्नी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। चन्नी ने एलान किया कि पंजाब सरकार उन 53 लाख परिवारों के बिलों का भुगतान करेगी जो खुद बिल नहीं भर सकते हैं।
75-80 फीसदी उपभोक्ता दो किलोवाट श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। उनके पिछले बिल का ध्यान हम रखेंगे। काटे गए बिजली कनेक्शन को फिर से स्थापित किया जाएगा। चन्नी ने कहा कि वे पंजाब के गांवों में नियमित रूप से जाते रहे हैं। बिजली एक बड़ी समस्या है। अधिक बिल न चुकाने के कारण कई घरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं।