आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्राकृतिक आपदा से जूझ रही हिमाचल सरकार ने सितंबर महीने में लोन लेने का फैसला किया है। बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार ओपन मार्केट से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अनुमति से 500 करोड़ रुपए की धनराशि बतौर लोन लेगी। यदि सब ठीक रहा, तो छह सितंबर, 2023 को राज्य सरकार के खाते में यह पैसा आ जाएगा। हिमाचल सरकार ने अगस्त के महीने में कोई लोन नहीं लिया, जबकि जुलाई महीने का कामकाज लोन लेकर चलाना पड़ा था। अब सितंबर में भी लोन लिया जा रहा है। यदि सस्ते ब्याज पर यह लोन मिल गया, तो इसी महीने एक और किस्त भी ली जा सकती है। इस वित्त वर्ष में इस 500 करोड़ की धनराशि को मिलकर राज्य सरकार 2300 करोड़ का लोन ले चुकी है। राज्य सरकार प्राकृतिक आपदा के कारण मुश्किल हालात झेल रही है। एक तरफ राहत और पुनर्वास के साथ-साथ जनजीवन को सामान्य करने की चुनौती है, वहीं दूसरी तरफ जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने की तिमाही में राज्य सरकार की अपनी कमाई डेढ़ हजार करोड़ कम होने का खतरा है।
प्राकृतिक आपदा के कारण इस अवधि में वैट, एक्साइज और जीएसटी की कलेक्शन में भारी गिरावट हुई है। सामान्य परिस्थितियों में इन तीन महीनों में राज्य सरकार को 2500 करोड़ के राजस्व की उम्मीद थी, लेकिन अभी 1000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद नहीं है। ऐसे में सामान्य कामकाज के लिए लोन ही एकमात्र रास्ता है।