आवाज ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (एसआईयू) सोलन की टीम ने एक मुखबिर की गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय टीटीआर चौंक पर नाका लगाकर दो युवकों से 5.76 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले मे मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम सोलन परवाणू में मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक गाड़ी (नं.-HP-64-A-4816) रंग सफेद, चण्डीमन्दिर टोल प्लाजा की ओर से धर्मपुर की तरफ आ रही है, जिसमें दो व्यक्ति नरेश कुमार व खुशाल चंद उर्फ दीपू सवार है। दोनों व्यक्ति चिट्टा की अवैध खरीद फरोख्त का धंधा करते है। सूचना उपरांत एसआईयू टीम ने टीटीआर चौक परवाणू पर नाकाबंदी की। इसी बीच उपरोक्त कार टिपरा की तरफ से नाका प्वाईंट पर आई। गाड़ी में सवार युवकों के नाम पता पूछे गए, जिन्होनें अपने नाम नरेश कुमार उर्फ़ जिशू पुत्र बलन्दुराम निवासी गांव रिऊँ डा. बोहली तहसील सोलन, जिला सोलन उम्र 35 वर्ष व खुशाल चंद उर्फ़ दीपू पुत्र पूर्ण चंद निवासी रबौण डाकघर सपरून तहसील सोलन जिला सोलन उम्र 34 वर्ष बताए। जब उपरोक्त गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अदर छुपाकर रखे एक सफेद रंग के पारदर्शी प्लास्टिक पाऊच में 5.76 ग्राम चिटटा बरामद हुआ।
उपरोक्त के संबंध में पुलिस थाना परवाणू में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि की हआ है।