आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
1 फरवरी। श्री रामानुज संस्कृत महाविद्यालय पंजगाई में 5 फरवरी को “बसंत पंचमी” के दिन सरस्वती जयंती मनाई जाएगी। रामानुज विद्यापीठ पब्लिक स्कूल पंजगाई तथा श्री रामानुज संस्कृत कॉलेज पंजगाई के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप में सरस्वती मां का षोडशोपचार पूजन एवं हवन कार्य के साथ-साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संस्कृत भाषा में बसंत पंचमी तथा सरस्वती जयंती विषय को लेकर भाषण तथा श्लोक उच्चारण भी विविध छंदों में किया जाएगा।
यह कार्यक्रम सचिव- संस्कृत अकादमी हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम लाल शर्मा ने देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के अन्य संस्कृत महाविद्यालयों से भी संस्कृत विद्वान अपने अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे। इस मौके पर हिमाचल सरकार की संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ केशवानंद कौशल भी उपस्थित रहेंगे।