आवाज़ ए हिमाचल
01 दिसंबर। जिला मुख्यालय बिलासपुर के कोठीपुरा में बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 5 दिसंबर से आयुष ब्लॉक में ओपीडी शुरू होने जा रही है। इसका शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। 5 दिसंबर से आयुष ब्लॉक में 19 ओपीडी शुरू की जा रही हैं। इनमें जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्त्री विशेषज्ञ, बाल रोग,
ऑर्थो, ईएनटी, स्किन, नवजात शिशु ओपीडी, बाल चिकित्सा सर्जरी विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, सीटीवीएस, शल्य चिकित्सा, नेफरोलॉजी, किडनी विशेषज्ञ, एंडोक्रिनोलॉजी, क्लीनिकल लैबोरेटरी और रेडियो थेरेपी शामिल है। बताते चलें कि एम्स में ओपीडी ब्लाक की एंट्री पर पंजीकरण के लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। ताकि एक साथ आठ लोगों का पंजीकरण किया जा सके।
वहीं फोन पर पंजीकरण की भी सुविधा दी जाएगी। चिकित्सक से मुलाकात का समय मिलने के बाद ही मरीज एम्स पहुंचेगा। इन ओपीडी में हर दिन 350 मरीजों की जांच की जाएगी। हालांकि कुछ ओपीडी में दिन में दो अलग-अलग विशेषज्ञ बैठने का प्रबंध किया गया है। जिनके बैठने का समय 9 से 1 और 2 से चार बजे का होगा। इन ओपीडी में 79 फैकल्टी स्टाफ, 55 नर्सिगिं ऑफिसर सेवाएं देंगे।