आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
03 जून। विद्युत उपमंडल रंगस के एसडीओ उमेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस बयान के माध्यम से बताया गया है कि 5 जुलाई को 33 केवी विद्युत लाइन का परीक्षण करने हेतु पी एंड टीम विद्युत सव स्टेशन रंगस आ रही है जिसके चलते उस दिन विद्युत सव स्टेशन रंगस के 11 केवी फीडर के अंतर्गत आने बाले क्षेत्र रंगस, जोलसप्पड़, सोहरी, संकर, सौरड, नियाटी, जंडली गुज़रा, जंडली राजपूतां, भालौन, रातियाल, त्रिशा बीएड कॉलेज, बन्न, नोहँगी, दंगड़ी, तरकेडी, बूनी, कुन्ना,धरयून, प्लासी, कंडरोला,खलेड़, पुतड़ियाल, बलडूहक, चठियार,मजोट, दाहल, हार, रैल आदि में सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । अधिकारी ने बताया कि यदि किसी कारण उस दिन मौसम खराब रहता हैं तो यह कार्य 6 जुलाई को किया जाएगा ।