आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर।
26 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. केशव व प्रो. आशा शर्मा की अगुवाई में 7 दिवसीय वशिष्ट शिविर “शेयर विद आल ” की थीम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एस से स्वच्छता, एच से हेल्थ, ए से अवेयरनेस, आर से रोड सेफ्टी , ई से एडुकेशन है।
शिविर का शुभारंभ सरस्वती के चरणों में पुष्पार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित करके प्राचार्या आरती वर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या आरती वर्मा ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित केंद्रीय योजना का आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य सभी युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में भाग लेना है।
प्राचार्या ने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहने ओर आपस में सद्व्यवहार से रहने तथा शिविर के सफल होने कि कामना की । यह शिविर 26 फरवरी से 4 मार्च 2022 तक चलेगा। इस शिविर में पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, उत्पादन उन्मुख कार्यक्रम, आपदा राहत तथा पुनर्वास सम्बधी कार्यक्रम, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जानकारी, कौशल भारत योग आदि विषयों पर जागरूक किया जाएगा। इसमें 50 स्वयंसेवी भाग लेंगे।
इस दौरान महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक वर्ग डॉ. चारू शर्मा, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, प्रो मनजिंदर कौर, डॉ. अंजना, डॉ. सीमा, प्रो. अनिल आदि भी उपस्थित रहे।