सत्ता में आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर ऑउटसोर्स कर्मचारियों के लिए ठोस नीति बनाएगी कांग्रेस : पठानिया

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल  

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर 

25 फरवरी। रैत में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ने उतर प्रदेश के चुनावों में अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों के हितों के लिये ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए वायदा किया है तो वहीं  दूसरी तरफ राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करके अपना घोषणा पत्र का वायदा पूरा किया है।  इसके लिए पठानिया ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का भी धन्यवाद  किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करके शुरुआत कर दी है अब देश भर में कांग्रेस पार्टी की सरकारें कर्मचारियों के हितों को देखते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगी । पठानिया ने कहा कि भाजपा सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम ओर आउट सोर्स कर्मचारियों की नीति के लिए बजट सेशन में ही पूरा करना चाहिए था लेकिन भाजपा सरकार की काम करने की मंशा ही नहीं है। अगर भाजपा सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम ओर ऑउट सोर्स कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी सत्ता आने के बाद पहला काम ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेगी और ऑउट सोर्स कर्मचारियों के लिए ठोस नीति बनाएगी।

पठानिया ने कहा प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांग की है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सही सलामत लाने के लिए दिल्ली के हिमाचल भवन में कंट्रोल रूम स्थापित करके अधिकारी बिठाना चाहिए, जिससे भारत सरकार को यूक्रेन की एम्बेसी के साथ तालमेल बिठा कर भारत के छात्र-छात्राओं को सही सलामत अपने घर पहुचाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *