आवाज़ ए हिमाचल
चम्बा, 1 अप्रैल। स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने डिफेंस रोड नूरपुर में युवक को 450 ग्राम चरस के साथ पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो कांगड़ा की टीम प्रभारी करतार सिंह, एच.सी. विक्रांत कालिया, एच.एच.सी. मनोहर लाल, एच.एच.सी असलम मुहम्मद, सी रॉकी कुमार, सीटी संजय कुमार झिक कवाली डिफेंस रोड नूरपुर में डयूटी पर थे वहां वह रूटीन में चैकिंग कर रहे थे। एक युवक वहां से पैदल जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह युवक घबरा गया। पुलिस ने उसकी हरकतों को देखते हुए शक के तौर पर उसकी तलाशी ली। इसके बाद उसके बैग में से 450 ग्राम चरस मिली।
पुलिस अधिकारी ने एन.डी.पी.एस. नियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान सैफ अली पुत्र अयूब निवासी गांव ओथल पीओ साहू तह और जिला चंबा के रूप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से जो लोग चरस बेचने का काम करते हैं उन लोगों में हड़कंप मच गया। इस मामले की छानबीन टीम प्रभारी करतार सिंह द्वारा की गई।