आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
06 अप्रैल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मारकंड ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर मंगलवार को टीकाकरण सत्र लगाया जा रहा है तथा स्वास्थ्य उप केंद्रों पर यह टीकाकरण सत्र हर वीरवार को लगाया जा रहा है। अपने स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या आशा वर्कर से अपने नजदीक के टीकाकरण सत्र के बारे में पता करके अपना करोना बीमारी के खिलाफ टीकाकरण करवाएं।
उन्होंने मार्कण्ड ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर लोगों को करोना बीमारी के खिलाफ टीकाकरण के बारे में जानकारी प्रदान करें तथा इस आयु वर्ग के सभी लोगों को करोना के खिलाफ वैक्सीन लेने के लिए कहें यानी के टीकाकरण करवाने के लिए कहे ताकि इस करोना महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके ।इसके साथ लोगों को 6 फुट की दूरी, मास्क जरूरी ,बार-बार हाथ धोना, नमस्ते का अभिवादन आदि इस महामारी से बचने की महत्वपूर्ण उपाय पर अमल करने की भी गुजारिश की। आजकल के ताजा हालात के अनुसार जब करोना बीमारी का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है हमारे पास इस पर नियंत्रण पाने के मात्र दो विकल्प हैं एक इसके बचाव के तरीकों को अपनाना तथा दूसरी इसके प्रति वैक्सीनेशन करवाना। उन्होंने मार्कण्ड के सभी इलाका वासियों से जनता से अपील की है कि वे इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का सहयोग करें ।ताकि समाज को स्वस्थ बनाया जा सके।