आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल/अमन राजपूत,बोह-करेरी
19 दिसंबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए कलाकारों ने आज रविवार को सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं का प्रचार करेरी व बोह में किया। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत करेरी व हार बोह में रजोल कला मंच के कलाकारों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर योजना, सहारा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा बेटी है अनमोल योजना के बारे में ग्रामीण लोगों को विस्तार से जानकारी दी। करेरी पंचायत की प्रधान सुषमा, सचिव सुरेश ठाकुर, वार्ड सदस्य मीना देवी, शिवदत्त, सुरेखा देवी,मंजू कुलदीप, हार बोह पंचायत की प्रधान सपना देवी मौजूद रही।इस दौरान कलाकार अशोक चौधरी, प्रकाश बग्गा,अनीश, शशि,विनोद जरियाल,प्रवीण, सोनाली ने कार्यक्रम में भाग लिया।पंचायत प्रधान सुषमा देवी व वार्ड सदस्य मीना देवी ने आम जनता से अपील की कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।