आवाज ए हिमाचल
19 मार्च । शाहपुर में आज 40 युवाओं को मिलेगा रोजगार। आइटीआइ शाहपुर में निजी कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 40 आइटीआइ पास युवाओं को कंपनी रोल पर एक साल के लिए फिक्स्ड टर्म कांट्रेक्ट पर रखेगी। कैंपस साक्षात्कार में युवा भाग ले सकते हैं। टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, पीपीओ, एमएमवी, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक और अन्य आटोमोबाइल व्यवसायों में आइटीआइ कोर्स पास ही इस साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं। आइटीआइ के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि 19 मार्च को मोहाली की वाइब्राकॉस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही हैं।
कैंपस साक्षात्कार में केवल वही लड़के भाग ले सकते हैं, जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आइटीआइ कोर्स पास कर रखा हो। कंपनी आइटीआइ पास युवाओं को चयनित होने पर 12,300 रुपये मासिक सीटीसी सैलरी देगी। कंपनी के एचआर विभाग के मैनेजर नासिर खरी ने बताया कि यह एक जर्मन बेस्ड नॉन वेरिएशन्ज़ ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यहां पर चालीस युवाओं को मौका मिलेगा।