आवाज़ ए हिमाचल
06 जून । पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखने का संदेश सभी लोगो ने अपने अपने तरीकों में दिया । कुछ लोगो ने पौधे वितरित कर तो कुछ लोगों ने अपने घरों में पौधे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इसी बीच चामुंडा के रुद्राक्ष शर्मा जो अभी केवल 4 वर्ष के है उन्होंने एक अनोखे ढंग से लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया, रुद्राक्ष शर्मा ने स्वयं को पेड़ की तरह बनी पेंटिंग से ढक लिया और लोगों को जागरूक किया ।
इसके बाद रुद्राक्ष और घर के बाकी सदस्यों ने एक फलदार पेड़ लगाकर,लोगो को एक पंक्ति के माध्यम से संदेश दिया
पंक्ति में कहा ‘सांसें हो रही है कम,
आओ पेड़ लगाये हम।
आपको बता दें कि इस मौके पर रुद्राक्ष शर्मा के पिता संदीप शर्मा माता शैलजा शर्मा उनके दादी , दादा व घर के बाकी सदस्य भी मौजूद रहे। रुदाक्ष के दादा एम. डी. शर्मा सेना मे सेवा देने के बाद लेफ्टिनेंट पद से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में समाज की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं ।