टेस्ट में उतीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी। अकैडमी प्रबंधिका सपना कजलेट ने कहा कि अकेडमी पिछले 8 वर्षों से अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रही हैं और अब तक 400 से अधिक बच्चों को यंहा से पढ़ने के बाद सरकारी नौकरी लग चुकी है साथ ही पिछले 8 वर्षों में 20 अध्यापक व अध्यापिका सरकारी नौकरी में सफलता हासिल कर चुके है। अकेडमी हर वर्ष 20 गरीब बच्चों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाती है और लोकडौन में भारी दिक्कतों के बावजूद भी इस समय बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। ऐसे बच्चे जो गरीब परिवार से संबंध रखते है हमसे संपर्क कर सकते हैं। और जो कोई भी अभ्यथि अवेरनेस कैम्प व स्कॉलरशिप टेस्ट में भाग लेना चाहता हो चाहती हो 28 फरवरी तक अकेडमी में आकर पंजीकरण करवा सकते हैं।