4 मार्च को अपने कार्यकाल का 5वां बजट पेश करेगी जयराम सरकार 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 
  शिमला, 4 फरवरी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की समय सारिणी जारी हो गई है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अगले वित्तीय वर्ष के बजट को 4 मार्च को पेश करेंगे। 15 मार्च को इसे पारित किया जाएगा। इस सत्र में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुपूरक बजट का 26 फरवरी को पारण होगा। इस बार नए संशोधित वेतनमान के लागू होने की वजह से यह बजट बढ़ा हुआ होगा। 23 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बजट भाषण से होगी।


24 फरवरी को शोकोद्गार होगा। 26 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। तीन मार्च को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। चार मार्च को जयराम सरकार अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेगी। बजट अनुमान पर सामान्य चर्चा सात मार्च से शुरू होगी। इस चर्चा का समापन एवं मतदान 11 मार्च को होगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 के इन बजट अनुमानों पर पक्ष और विपक्ष लंबी चर्चा करेंगे। 15 मार्च को यह बजट पारित होगा।


राज्य के बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट के लिए ऐसे कई सुझाव दिए हैं। ये सुझाव हर वर्ष की तरह इस बार भी सरकार ने आम लोगों से मांगे हैं। सुझाव देने वालों में से किसी ने चौकीदारों के लिए नीति बनाने की मांग की है तो कोई आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी की मांग कर रहा है। कोई सड़कों के लिए बजट मांग रहा है तो कोई कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा केंद्र मंडल स्तर पर स्थापित करने की भी मांग उठा रहा है।  सुझावों को मद्देनजर रखते हुए भी नया बजट तैयार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *