आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। जिला ऊना में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई मूसलाधार बारिश ने 32 करोड़ से अधिक सपंत्ति का नुकसान किया है। बारिश के चलते जिला ऊना में सबसे ज्यादा बिजली बोर्ड को 13,17,66,500 रुपए, लोक निर्माण विभाग को 9,59,51000 रुपए व जल शक्ति विभाग को 9,13,00,000 रुपए का नुकसान हुआ है। जिला ऊना में बारिश के चलते कुल 38 सडक़ें बंद हुई है, जिनमें से 34 मार्गों को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। अभी भी जिला में चार सडक़ मार्गों पर यातायात बंद है। जिला में पांच पुलों को भी बारिश के चलते नुकसान पहुंचा है।
इसमें झलेड़ा में स्वां नदी में बना पुल के अलावा डढवाड़ा-बडसाला पुल भी शामिल हैं। विद्युत बोर्ड के 790 ट्रांसफार्मर बारिश से प्रभावित हुए है। बिजली बोर्ड ने 24 घंटे के दौरान ही 693 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर में सप्लाई बहाल कर दी है, जबकि अभी भी 97 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर में विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिला ऊना में जल शक्ति विभाग 246 योजनाएं बारिश के चलते प्रभावित हुई है। इसमें से 96 योजनाओं को विभागीय कर्मचारियों ने 24 घंटे के भीतर ही बहाल कर दिया है। जिला में अभी भी 150 पेय व सिंचाई योजनाएं प्रभावित है।