आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली शाहपुर
30 नवंबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो आरती वर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास से की गई। उसके पश्चात प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्या आरती वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से व्यक्तित्व का विकास होता है। इससे शारीरिक व मानसिक क्षमता व सकारात्मक विचारों में बढ़ोतरी होती है और बौद्धिक रूप से स्वस्थ होकर बहुत सी बीमारियों और विकारों को दूर किया जा सकता है।
साथ ही विद्यार्थियों को नशे से दूरी बनाने में सहायक बनता है। उन्होंने कहा कि इससे मांसपेशियां सुगठित होती है यही कारण है कि शिक्षा संस्थानों में खेलों को पर्याप्त महत्व दिया जाता है प्राचार्य ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रेरित करें जिससे तनाव मुक्त होकर पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकें। प्रतियोगिता में दौड़,कूद और गोला फैंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहे।