आवाज ए हिमाचल
भरमौर। मणिमहेश यात्रा में जन्माष्टमी का शाही स्नान छह सिंतबर को 3 बजकर 38 मिनट पर आरंभ होगा और सात सितंबर चार बजकर पंद्रह मिनट तक चलेगा। इस मर्तबा जन्माष्टमी पर्व पर शुभ योग बन रहा है। भरमौर के पंडित सुमन शर्मा बताते हैं कि जन्माष्टमी पर्व पर डल झील में स्नान का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर इस वर्ष कृष्ण पावंग योग बन रहा है और रोहिणी नक्षत्र भी आ रहा है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को 1 बजकर 36 मिनट पर अष्टमी लग रही है। लिहाजा राधा अष्टमी का स्नान 23 सितंबर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
उन्होंने कहा कि सप्तमी में डल तोडऩे की परंपरा को निभाया जाता है। लिहाजा इस वर्ष 21 सितंबर को 2 बजकर 15 मिनट से सप्तमी शुरू हो रही है और यह 1 बजकर 36 मिनट तक रहेगी। उनका कहना है कि 21 सितंबर सवा दो बजे के बाद डल तोडऩे की रस्म निभाई जाएगी।