आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। गत दिनों राजस्थान के उदयपुर में आयोजित 33वीं सीनियर नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 22 प्रांतों के 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 60 के करीब नेशनल एवं इंटरनेशनल रैफरी थे। मुख्यातिथि के रूप में नेपाल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन गिरि ने शिरकत की। इसमें हिमाचल प्रदेश स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पंकज जमवाल ने 2 कांस्य पदक हासिल किए, जिसमें एक स्ट्रैंथ लिफ्टिंग में और एक इनक्लाइन बैंच प्रैस में। इस दौरान पवन कुमार बैस्ट ऑफ़ सिक्स में रहे, जबकि रवि कुमार सैलाब जोशी, नीरज रनौत बैस्ट ऑफ़ टैन में रहे। इनका भवारना में पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश स्ट्रैंट लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा पर भव्य स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रेदेशाध्यक्ष ध्रुव सिंह चौधरी, महासचिव अजीत सिंह, मनोज जमवाल, सैलाब जोशी, नीरज रनौत, पवन कुमार, रवि कुमार, हैप्पी कटोच, पारस, वासू, आर्यन, प्रंजय आदि उपस्थित रहे।