आवज़ ए हिमाचल
3 सितम्बर । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा और परिणाम के ऑनलाइन सिस्टम में सेंध लगाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एचपीयू के स्नातक डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर के रिजल्ट घोषित होने से पहले ही एक एप्लीकेशन के माध्यम से छात्रों ने अंतिम वर्ष का रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर लिया ,जो कि परीक्षा और परिणाम की गोपनीयता पर बड़ा हमला है।
इस तरह यह साइबर अपराध का बहुत बड़ा उदाहरण है। वहीं एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया कि इसकी छानबीन कर रहे हैं। हालाँकि अभी तक टेंपरिंग का कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है। जिसके चलते आधिकारिक तौर पर कोई भी परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया है।