32मील में बड़ा हादसा; 33केवी तारों की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमन राणा, ज्वाली। पुलिस थाना जवाली के अधीन 32मील में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शमशेर सिंह (55) पुत्र निक्का राम निवासी सियूनी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शमशेर सिंह 32मील में भाली एनएच के किनारे बकरियां चरा रहा था कि करीबन साढ़े 10 बजे फोरलेन कंपनी द्वारा सड़क किनारे की गई मिट्टी की डंपिंग के ऊपर पहुंच गया और वहां पर साथ ही गुजर रही बिजली विभाग की 33केवी तारों की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा शमशेर सिंह को अस्पताल में उपचार के लिए ले गए तथा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ मौका पर पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम प्रताप सिंह ने कहा कि एमबीडी कंपनी फोरलेन निर्माण कर रही है तथा इनके द्वारा डंपिंग किए जाने से 33केवी की तारें काफी नजदीक आ गई हैं जिससे एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि एमबीडी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी।

वहीं, एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *