आवाज़ ए हिमाचल
28 मई । उच्चतम न्यायालय ने सीबीएसई और सीआईएससीई की 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई को सोमवार, 31 मई 2021 तक के लिए टाल दिया है। साथ ही शीर्ष न्यायालय ने याचिकाकर्ता एडवोकेट को निर्देश दिये हैं कि वे याचिका की एडवांस कॉपी प्रतिवादियों केंद्र सरकार, सीबीएसई और सीआईएससीई को उपलब्ध कराएं।
सीबीएसई और सीआईएससीई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका में मांग की गयी है दोनो ही बोर्डों के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के नतीजे बिना परीक्षा दिये ही ऑब्जेक्टिव मेथोडोलॉजी के आधार निश्चित समय-सीमा के भीतर घोषित किये जाएं। साथ ही याचिका के माध्यम से दोनो ही बोर्ड को इस सम्बन्ध में आदेश देने की गुजारिश शीर्ष अदालत से की गई है।