बरमाना पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
2 मई। नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम में रविवार को बरमाना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बरमाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 304 ग्राम चरस व 65 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बरमाना पुलिस की एक टीम ने एएसआई विजय कुमार के नेत्रित्व में बरमाना सलापड रास्ते पर कैंचीमोड़ नामक स्थान पर नाकाबंदी की हुई थी तथा पुलिस हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक नंबर HP 24A 7905 मनाली की तरफ से आया। पुलिस टीम ने जब इस ट्रक को रोका और इसकी तलाशी करने लगी तो इस ट्रक से पुलिस टीम को 304 ग्राम चरस तथा 65000 रु नगद बरामद हुए।
यह ट्रक मनाली से आ रहा था और खारसी के लिए जा रहा था। इस ट्रक में सवार लोगो की शिनाख्त ट्रक चालक के रूप में नरेश कुमार निवासी द्रोबड तथा ट्रक मालिक के रूप में कमल देव निवासी बठोह के रूप में हुई है। बरमाना पुलिस ने ट्रक मालिक तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार करके एनडीपीएस की धारा 20 व 29 के तहत बरमाना थाने में माला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
एएसआई विजय कुमार के नेत्रित्व में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार ठाकुर, कांस्टेबल रवि कुमार तथा कांस्टेबल नागेश कुमार ने नशे की इस खेप को पकड़ा।