30 नामी कंपनियों में जाने का मौका, हमीरपुर में चार को लगेगा रोजगार मेला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

हमीरपुर। हमीरपुर में देशभर की 30 बड़ी नामी कंपनियां बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए आ रही हैं। जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूरी पर स्थित सलासी के जिला पंचायत संसाधन केंद्र में जिला प्रशासन हमीरपुर, श्रम एवं रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में चार मई को सुबह 10 बजे लघु रोजगार मेले का आयोजन होगा। उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने बताया कि इस लघु रोजगार मेले में इंडोराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मोर्पेन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, आईटीसी, एमवीएम इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, सिप्ला, प्रॉक्टर एंड गैंबल, लिगेसी फूड्स, टेक महिंद्रा, जस्ट डायल, प्लैनेट स्पार्क, लावा मोबाइल और क्वैस सहित लगभग 30 बड़ी कंपनियों ने आने की पुष्टि की है।

लघु रोजगार मेले में आईटीआई और पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारक, होटल मैनेजमेंट, बीटेक, एमबीए, बीफार्मा, डीफार्मा, बीएससी, बीकॉम और बीए पास युवाओं के अलावा आठवीं, दसवीं व 12वीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *