आवाज़ ए हिमाचल
जम्मू, 28 मार्च। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को हुई अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया कि श्री अमरनाथ यात्रा, 2022 30 जून से शुरू होगी। यात्रा की अवधि 43 दिन की होगी और रक्षाबंधन तक चलेगी। श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। बोर्ड ने यात्रा के दौरान कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का भी फैसला लिया है। सरकार यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए इस बार आरएफआईडी सिस्टम शुरू करने जा रही है।
ये भी पढ़ें:- जम्मू: 2 अप्रैल को नवरेह पर देशभर से घाटी पहुंचेंगे कश्मीरी पंडित, वापसी की आवाज होगी बुलंद
श्राइन बोर्ड के सदस्य स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, डीसी रैना, कैलाश मेहरा साधु, केएन राय, केएन श्रीवास्तव, पीतांबर लाल गुप्ता, डॉ. शैलेश रैना, प्रो. विश्वमूर्ति शास्त्री की मौजूदगी में हुई बैठक में यात्रा से संबंधित विषयों और मुद्दों पर मंथन कर तीस जून से यात्रा शुरू करने का फैसला लिया गया।
यात्रा पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू की जाएगी। प्रतिदिन दस हजार श्रद्धालुओं को रवाना किया जाएगा। इसमें हेलिकाप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालु अलग होंगे। बोर्ड बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर लंबे यात्रा यात्रा में यात्रियों को निशुल्क बैटरी कार सेवा मुहैया करवाएगा।
सिन्हा ने श्रद्धालुओं और सेवा मुहैया करवाने वालों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं देने पर जोर देते कहा कि संचार सुविधाओं को विभिन्न सरकारी विभागों और एजेंसियों के आपसी समन्वय से मजबूत किया जाएगा।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितेश्वर कुमार ने बताया कि यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।
बोर्ड के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि अभियान चलाकर सोशल मीडिया, मोबाइल एप और यू-ट्यूब के माध्यम से लोगों को अमरनाथ यात्रा के संबंध में जानकारी दी जाती रहेगी। गूगल पर यात्रा एप भी उपलब्ध कराया जाएगा।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने यात्रा के लिए सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। कहा कि पर्वत बचाव टीमों के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस यात्रियों के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा जांच शिविर भी स्थापित करेगी। बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना की भयावहता को देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा रद्द कर दी थी।
हालांकि पवित्र गुफा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और लाइव आरती का सीधा प्रसारण देश-विदेश में किया गया था। बैठक में मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, वित्त आयुक्त अटल डुल्लू, स्वास्थ्य विभाग के वित्त आयुक्त विवेक भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव शैलेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।