आवाज ए हिमाचल
17 जून। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में हिमाचल के साढ़े 28 लाख लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा। इससे हिमाचल की 40 फीसदी से ज्यादा आबादी को प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज मिलेगा। खाद्य विभाग के चौंकाने वाले इन आंकड़ों से खास बात यह है कि यह मुफ्त राशन दिवाली तक मिलेगा। राज्य सरकार ने इसमें अहम फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान किया है कि मई महीने में इस मुफ्त योजना से वंचित पात्रों को 30 जून तक राशन दिया जाएगा।
सरकार के आदेशों के बाद खाद्य आपूर्ती विभाग ने सभी डिपो संचालकों को यह आदेश दे दिए है। लाहुल-स्पीति में केवल 1.23 फीसदी राशन ही गरीबों को आबंटित हुआ है, जबकि सरकार की ओर से 28 मीट्रिक टन चावल व 40 मीट्रिक टन गेंहू पहुंचाया गया है। इसके साथ ही पात्र गरीब परिवारों को अगर डिपो संचालक फ्री अनाज नहीं देता है, तो ऐसे में 1967 टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत हिमाचल के 28.64 लाख गरीब पात्र लोगों को फायदा मिलेगा। अगर कहीं मिलावट भरा अनाज बेचा जाता है, तो ऐसे में डिपो धारकों पर कड़ी कार्रवाई होगी।