बबलू गोस्वामी, नादौन
16 नवंबर। उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा का एसबीआई का एटीएम लगभग पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा हुआ है एटीएम के बंद होने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। क्षेत्र निवासी प्रवीण कुमार ,अशोक कुमार, संजीव कुमार, संदीप कुमार, दलीप चंद, पंकज, त्रिलोक राज, राज कुमार आदि ने बताया कि एसबीआई के बंद पड़े इस एटीएम को चालू करने के कई बार उन्होंने मांग की लेकिन उनकी समस्या का आज दिन तक समाधान नहीं किया गया । वर्तमान समय में आलम ये है कि उन्हें एटीएम सुविधा लेने के लिए उन्हें 8 किलो मीटर दूर रंगस या फिर नादौन जाना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक प्रबंधन से अतिशीघ्र तीन महीनों से बंद पड़े इस एएटीएम को चालू करने की जोरदार मांग की है ताकि लोगो की समस्या का अतिशीघ्र समाधान हो सके। वहीं क्षेत्रवासियों ने कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के बैंक प्रबंधन से भी ये जोरदार मांग की है कि कस्बा बड़ा में कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक का एटीएम भी अतिशीघ्र खोला जाए । ताकि एटीएम सबंधी क्षेत्रवासियों को जो आये दिन समस्याएं आती है उसका भी समाधान हो सके एवम लोगों को एटीएम सुविधा लेने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े ।