3 मई को ब्राह्मण कल्याण परिषद के कार्यक्रम में आएंगे सीएम, स्वागत के लिए बनाई रूपरेखा

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
गौरव कौशिक, कांगड़ा
16 अप्रैल : ब्राह्मण कल्याण परिषद 3 मई को कांगड़ा में भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री इस दिन कांगड़ा वाईपास पर प्रस्तावित ब्राह्मण कल्याण परिषद के भवन की आधारशिला भी रखेंगे। परिषद के आग्रह पर ही सरकार ने लीज पर भूमि उपलब्ध करवाने के साथ 21 लाख रुपये भवन निर्माण के लिए भी स्वीकृत किए हैं।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में कांगड़ा के टण्डन क्लब में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम की सफलता पर मंथन करते हुए बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया। अपने सम्बोधन में पंडित वेद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में आने के लिए अपनी सहमति दे दी है तथा जल्दी ही इसकी आधिकारिक सूचना भी आ जाएगी।
उन्होंने परिषद के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए सभी से इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वेद शर्मा के अतिरिक्त परिषद के पदाधिकारी प्रीतम भारती पपरोला, सरनदास शर्मा धर्मशाला, त्रिलोक भट्ट, नवनीत शर्मा गगल,  कमल पाधा, सुनील शर्मा, अजय पंकिल, किशोर कौशिक, रविंदर कुमार शर्मा, संजन अवस्थी नगरोटा, चंडीदत्त शर्मा शाहपुर, सुरेश शर्मा नूरपुर, सोमराज शर्मा, सुरेंद्र कुमार घियाणा, पवन कुमार कांगड़ा, सुदेश शर्मा जयंती विहार कांगड़ा, ईश्वर दास, प्रकाश दूबे, चन्दन शर्मा, उपेंद्र कुमार, विनय शर्मा, विनोद शर्मा, जीके कालिया, भुवनेश शर्मा,  सुधांशु शर्मा कांगड़ा, साहिल शर्मा कांगड़ा, अनिता शर्मा द्रमन सहित परिषद के विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *