आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। नेईनेटी जनपद की अधिष्ठात्री देवी काली माता के नाम पर लगने वाला 3 दिवसीय शनौल मेला नेईनेटी आज संपन हो गया।
मेले का शुभारंभ काली माता की पांरपरिक पूजा के साथ हुआ था। लोगों ने काली माता की पांरपरिक पूजा कर माता से मेले का शुभारम्भ करने की अनुमति मांगी थी। इस मेले की अध्यक्षता ग्राम पंचायत नेईनेटी के प्रधान तारा दत व उप प्रधान अजय कंवर द्वारा की गई।
तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साथ-साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता व विशाल दंगल का भी आयोजन किया गया था। इस दंगल में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ के नामी अखाड़ों के पहलवानों ने भाग लिया।
दंगल का फाइनल मुकाबला राज कुमार पहलवान दिल्ली व रोहित पहलवान हरियाणा के बीच हुआ, जिसमें दिल्ली के राजकुमार पहलवान ने माली अपने नाम की।