आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। सहायक अभियंता विधुत मंडल नादौन सुशील कुमार द्वारा जारी एक प्रेस बयान के माध्यम से बताया गया कि 3 अप्रैल 2022, 33/11 के बी सब स्टेशन गगाल के अंतर्गत 11 के बी भूम्पल फीडर, धनेटा फीडर, बड़ा फीडर की बिधुत लाइनों के अंतर्गत आने बाले क्षेत्र भूम्पल, लाहड़ कोटलू, पंचवटी, जलाड़ी, भठ्ठा, बटराण, चिल्लियां, मण, तरेटी, सांई पुखर, नघू, हरमंदिर, बड़ा, चोडूं, जीहन, जंगलू, दोबड़ खुर्द आदि की विद्युत आपूर्ति सुबह 9:30 से 5:00 बजें बंद रहेगी।
इस दिन इन विधुत लाइनों की मरम्मत की जाएगी एवं विद्युत लाइनों के रख-रखाव के लिए झाड़ियों को काटा जाएगा । अधिकारी ने इन क्षेत्रों के बिधुत उपभोगताओं से।जनसहयोग की अपील की है ।