29 को शाहपुर आएँगे मुख्यमंत्री, मिनी सचिवालय सहित कई विकास योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Spread the love

शाहपुर मैदान में लाभार्थी सम्मेलन को भी करेंगे सम्बोधित

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 29 अगस्त को शाहपुर में मिनी सचिवालय का उद्घाटन, धारकंडी में डिग्री कॉलेज का शुभारंभ, अग्निशमन कार्यलय शाहपुर का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह शाहपुर मैदान में लाभार्थी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

उक्त जानकारी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी ने दी। अवस्थी ने बताया कि  भाजपा सरकार के इस कार्यकाल में स्थानीय मंत्री सरवीन चौधरी के प्रयासों से शाहपुर विधानसभा में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल में शाहपुर में मिनी सचिवालय, नागरिक अस्पताल, लोकनिर्माण विभाग का मंडल कार्यालय, उप कोषागार, उप रोज़गार कार्यालय, अग्निशमन कार्यालय, हारचकियाँ में तकनीकी संस्थान, धारकंडी में महाविद्यालय, शाहपुर में अनाज व सब्ज़ी मंडी, शाहपुर में बस अड्डा आदि विकास कार्य हुए हैं।

उन्होंने कहा कि शाहपुर की जनता तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर भारी उत्साह है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के मंडल सदस्यों ने सभी बूथों पर तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *