आवाज ए हिमाचल
11 मई। हिमाचल में कोरोना का लगातार कहर बढ़ता जा रहा है। रोज काफी संख्या में मामले आ रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने सख्त हिदायत बरती हुई हैं। हिमाचल में परीक्षाएं भी स्थगित हो गयी हैं।अब हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अभी नौकरी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आयोग ने एक अप्रैल को विभिन्न पदों को भरने के लिए तय छंटनी परीक्षाओं के शेड्यूल को स्थगित कर दिया है। कुल 285 पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। यह परीक्षाएं मई और जून में प्रस्तावित थीं।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के अवर सचिव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 1 अप्रैल को विभिन्न पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षा की तिथियां निर्धारित की गई थीं, लेकिन अब प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने निर्धारित छंटनी परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।