आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। महान वैज्ञानिक लुई पाश्चर जिन्होंने विश्व की पहली प्रभावित रेबीज वैक्सीन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, उनकी पुण्यतिथि की याद में प्रतिवर्ष 28 सितम्बर के दिन विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है I इसी को ध्यान में रखते हुए आई वर्ष पशु पालन विभाग 28 सितम्बर 2023 को निःशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर लगा रहा है यह शिविर जिला भर के सभी पशु चिकित्सालय में लगेगा। इस शिविर में सभी आवारा कुत्तों का फ्री में टीकाकरण किया जायेगा।
उपनिदेशक डॉक्टर सुरेश धीमान, पशु स्वास्थय व प्रजनन पशु विभाग बिलासपुर ने जिला की समस्त जनता से अनुरोध किया है क़ि स्थानीय ग्राम पंचायत/नगर निगम प्रतिनिधियों के सहयोग से आपके आसपड़ोस में घूमने वाले आवारा कुत्तों को नजदीकी पशु चिकित्सालय में लाए और निःशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण करवाए। विभाग की इस इस मुहिम का हिस्सा बने।