एडीएम धर्मशाला के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। रिडकमार कॉलेज खोलने को लेकर मंगलवार को जिला परिषद सदस्य जोगिंद्र सिंह (पंकु कांगड़िया) के साथ छात्राओं का एक समूह एडीएम धर्मशाला को मिला और जल्द कॉलेज खोलने की मांग की। उन्होंने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जोगिंद्र सिंह ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही कॉलेज नहीं खोला तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे। 10 दिन पहले भी वह डीसी कांगड़ा से मिले थे, लेकिन इस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ दे सरकार प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तक 98 फीसद संख्या वाले कॉलेज को बंद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के धारकंडी के बच्चों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया का मुख्यमंत्री के साथ रोज उठना बैठना होता है, फिर भी कांगड़ा की तरह शाहपुर को नजरंदाज किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने इस कॉलेज के लिए 16 पद सृजित किए थे उसके बाबजूद भी कांग्रेस सरकार स्टाफ उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है। इसके साथ ही बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से इस कॉलेज का नाम भी हटा दिया गया है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि 27 मार्च से पहले कॉलेज को खोला जाए नहीं तो बच्चों के साथ संग आमरण अनशन पर बैठेंगे।