आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
25 नवंबर। आगामी 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक धर्मशाला कोतवाली बाज़ार स्थित सामुदायिक भवन में कष्ट मुक्ति समस्या निधान कामना सिद्धि शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। नवंबर के आखिरी में धर्मशाला शहर में शुरू होने जा रही शिव पुराण कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। महंत पुनीत गिरी ने बताया कि कथा शुभारंभ पर कलशों के साथ यात्रा निकलेगी। धर्मशाला कोतवाली बाजार के सामुदायिक भवन में शिव पुराण कथा का आयोजन 27 नवंबर से शुरू होगा।
28 नवंबर से दोपहर 2 बजे से सायं 5. 30 बजे तक कथा होगी। इस अवसर पर गाजे, बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समापन 5 दिसंबर को होगा। महंत पुनीत गिरी ने बताया कि अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 27 नवंबर, शनिवार को है। इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप भगवान कालभैरव की पूजा करने का विधान है।
इन्हें काशी का कोतवाल भी कहा जाता है। भैरव अष्टमी के दिन शिव-पार्वती की कथा सुननी चाहिए। इस दिन महत्व को देखते हुए शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। महंत पुनीत गिरी की ओर से सभी प्रभु भक्तों को आमंत्रित किया जाता है कि इस शिव पुराण कथा में पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य के भागी बने।