26 से मिलेंगे वनडे वर्ल्ड कप मैच के टिकट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप मैचों के दामों को लेकर अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी की अपू्रवल नहीं मिली है। हालांकि इस बार एचपीसीए की ओर से न्यूनतम दाम चार मैचों के एक हज़ार रखने व भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए 1500 की सबसे कम की टिकट रखने का प्रस्ताव भेजा गया है, जबकि अधिकतम मूल्य भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में अभी आईसीसी से हरी झंडी मिलने के बाद ही टिकटों के दाम फाइनल हो पाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के मैच के लिए पहली सितंबर से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। आईसीसी की ओर से विश्व कप के मैचों की टिकटों को बेचने के लिए टिकट बुक माई शो और पेटीएम का चयन किया गया है, जिसमें धर्मशाला के सभी मैचों के टिकट बुक माई शो पर ही मिलेंगे, जबकि 28 सितंबर से ऑफ़लाइन भी टिकट मिल पाएंगे। 26 अगस्त से भारतीय टीम के मैचों को छोडक़र प्रैक्टिस मैचों और दूसरे देशों की टीमों के मैचों की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू होगी। धर्मशाला में विश्व कप को पहला मुकाबला सात अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। 22 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच होगा। इसके अलावा 28 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, 10 अक्तूबर को इंग्लैंड-बांग्लादेश, 17 अक्तूबर को साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड के बीच खेले जाएंगे।

इससे पहले मई में हुए आईपीएल मैचों के दौरान सबसे सस्ता टिकट 750 रुपए का था, जबकि अन्य टिकटों के दाम भी एक हजार, 1200, 1500, 1800, 2000, 2500 व सबसे अधिक 3000 तक ही था। उधर, एचपीसीए के महासचिव अविनेश परमार ने बताया कि आईसीसी को अपू्रवल के लिए रेट भेजे गए हैं। अपू्रवल मिलने पर 26 अगस्त से टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि भारत के मैच के टिकट एक सितंबर से ऑनलाइन मिल पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *