आवाज़-ए-हिमाचल
………….मीना ठाकुर,स्वारघाट( बिलासपुर)
8 नवम्बर : देश की विभिन्न ट्रेड यूनियन द्वारा 26 नवम्बर को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रस्तावित देशव्यापी हडताल को लेकर एटक ने स्वारघाट में रूपरेखा तैयार की।
रविवार को एटक यूनियन जिला बिलासपुर की बैठक स्वारघाट के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे एटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को हर स्तर पर सफल बनाने बारे रणनीति बनाई गई।
एटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके कौशल ने बताया कि केंद्र सरकार ने 44 कानूनों को निष्क्रिय करने का काम किया है,जोकि मजदूरों के हक़ के कानून थे और जिन्हें कई-कई वर्षो के संघर्ष के बाद प्राप्त किया गया था।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियो से किसान,मजदूर, श्रमिक सभी त्रस्त हैं। देश मे संगठित क्षेत्र और असंगठित क्षेत्र सभी जगह असन्तोष है।केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर की हड़ताल को हर स्तर पर सफल बनाने के लिए यूनियन द्वारा आगामी रणीनीति बनाई गई ताकि देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाया जा सके।