आवाज ए हिमाचल
16 जून। हिमाचल प्रदेश के डिग्री कालेजों में 26 जुलाई से अंडर ग्रेजुएट छात्रों के दाखिले शुरू हो जाएंगे। छात्र फर्स्ट , सेकेंड, थर्ड ईयर में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। गुरुवार को विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। शिक्षा विभाग ने जमा दो कक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद कालेजों में प्रवेश प्रकिया का शेड्यूल जारी किया है।
एडमिशन की प्रकिया 16 अगस्त तक चलेगी। शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्नातक एवं शास्त्री प्रथम एवं दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रोमोट कर दिया गया है। शिक्षा निदेशक ने कहा कि स्नातक एवं शास्त्री प्रथम एवं दूसरे वर्ष के छात्रों को आगामी कक्षा में प्रोमोट किया गया है।