25 व 26 सितंबर को फतेहपुर में होगा आशा वर्कर्स का अधिवेशन:विम्पी देवी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अमन राणा,कोटला

20 सितंबर।विकास खण्ड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत कोटला क्षेत्र से सबंधित पंचायतों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं ने की बैठक प्रधान विम्पी देवी की अध्यक्षता में भाली में संपन्न हुई।इस दौरान प्रधान विम्पी ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं का अधिवेशन 25 व 26 सितंबर को फतेहपुर में होना सुनिश्चित हुआ है, जिसकी तैयारियां संघ द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं।विम्पी ने कहा कि हम आशा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम डाल कर आम जनमानस की सेवा की है,पर सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। विम्पी ने कहा कि उन्होंने अपना मांग पत्र अपने संघ के माध्यम से सरकार के पटल तक पहुंचा दिया है तथा यदि उनकी मांगों को सरकार निश्चित समय आशा कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सिलाई कड़ाई अध्यापिका व आउटसोर्स कर्मियो को सरकारी कर्मचारी घोषित किया नहीं किया गया तो शिमला में एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धरना किया जाएगा और अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि 25,26 के अधिवेशन में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल शिरकत कर सकते है तथा वे अच्छी खबर भी दे सकते है।उनके आने से एक।उम्मीद जागी है। बैठक में उप प्रधान सोमा देवी ,सचिव शम्मी भारद्वाज,रंजना, रीता ,पुनिता, नीलम ,किरण ,सुशांति ,ममता ,रीनू इत्यादि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *