आवाज ए हिमाचल
25 जून। हिमाचल में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को अब 25 और 26 जून को भी इस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है और सभी जिलों को भेज दी गई है। इन दो दिनों में ए और बी कैटागिरी को वैक्सीन लगाई जाएगी।
21 जून को प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चला हुआ है। लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह दिख रहा है। तय टारगेट से ज्यादा लोग इस आयु वर्ग के वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। तीन दिनों में अभी तक 3 लाख 66 हजार 539 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।