आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए टिकटों की बिक्री की अपनी योजना की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत पांच अक्तूबर को अहमदाबाद में होगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्तूबर को चेन्नई में खेलेगी। 14 को टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वल्र्ड कप के टिकट अलग-अलग फेज में मिलेंगे। इसकी शुरुआत 25 अगस्त से होगी।
भारत के अलावा सभी प्रमुख मैच और वॉर्मअप मैच के टिकट 25 अगस्त से उपलब्ध होंगे। वहीं, भारतीय टीम के वॉर्मअप मैच के टिकट 30 अगस्त से मिलेंगे। भारतीय टीम 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी और तीन अक्तूबर क्वॉलिफायर-1 यानी नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अभ्यास मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होने वाले मुकाबला के टिकट तीन सितंबर से मिलेंगे। टिकट लेने के लिए फैंस को पहले https://www. cricketworldcup. com/register पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से ही हो चुकी है।