24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा नए मामले साढ़े नौ हजार स्वस्थ; 4500 बढ़ी एक्टिव मरीजों की संख्या

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

23 फ़रवरी।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या करीब 4500 कम रहने से सक्रिय मामले बढ़कर डेढ़ लाख के पार पहुंच गए। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 11 लाख 16 हजार 385 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14199 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख पांच हजार से अधिक हो गया है। सक्रिय मामलों में 4421 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या अब 1.50 लाख से अधिक हो गई है।पिछले 24 घंटों के दौरान 9,695 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 99 हजार 410 हो गई है। इसी अवधि में 83 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 385 हो गया। देश में रिकवरी दर घटकर 97.22 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.36 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। हालांकि सक्रिय मामले 290 कम हुए हैं।

91 जिलों में रफ्तार तेज

देश में कोरोना का यू टर्न चिंता बढ़ाने वाला है। इस दौरान सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में पाया गया है कि 91 जिलों में कोरोना मरीज मिलने की रफ्तार बढ़ी है। यही नहीं इनमें से 34 जिले अकेले महाराष्ट्र राज्य के ही हैं। इसके अलावा कर्नाटक के 16, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात और बिहार के चार-चार, जबकि केरल के दो जिले शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *