आवाज़ ए हिमाचल
07 दिसंबर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 6,822 नए मामले सामने आए हैं, जो इससे एक दिन पहले दर्ज हुए 8,306 मामलों के मुकाबले बहुत कम है। इसी अवधि में 220 लोगों की जान गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से घटकर 95,014 हो गई है। कोरोना संक्रमण के 6,822 नए मामले सामने आये हैं।
इस दौरान 10004 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात दी है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस के संक्रमण से 220 मरीजों की मौत हुई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.27 फीसदी, रिकवरी दर 98.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में 79 लाख 39 हजार 038 कोविड टीके लगाये गये हैं।