24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल न होने पर ग्रामीणों ने सीएसची रक्कड़ में  जड़ा ताला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

रक्कड़ (कांगड़ा)। सीएचसी रक्कड़ में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल न होने पर स्थानीय लोगों ने समाजसेवी देशबंधु के नेतृत्व में सोमवार को ताला जड़ दिया। लोगों की मानें तो शाम करीब चार बजे के बाद सीएचसी रक्कड़ में कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर ढूंढने से भी नहीं मिलता। फलस्वरूप इमरजेंसी में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूरदराज के क्षेत्रों का रुख करना पड़ता है।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने समाजसेवी देशबंधु के नेतृत्व में रक्कड़ सीएचसी में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं बंद होने पर छह मई को तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और सरकार से रक्कड़ सीएचसी में 24 घंटे सुविधा सुचारू रूप से बहाल करने का आग्रह किया था। ज्ञापन में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं 21 मई तक शुरू करने का अल्टीमेटम दिया था। कहा था कि अगर सीएचसी रक्कड़ में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू नहीं हुई तो 22 मई को अस्पताल में तालाबंदी कर देंगे, जिसका दायित्व स्वास्थ्य विभाग का होगा। विधायक विक्रम ठाकुर से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। क्या कहते हैं लोग रक्कड़ सीएचसी में कार्यरत डॉक्टर सोनाक्षी शर्मा ने बताया कि छुट्टी वाले दिवस केवल दिन के समय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। जल्द ही लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं रात के समय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

पूर्व भाजपा सरकार के समय पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के प्रयासों से सीएचसी रक्कड़ में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हुई थीं। इस सुविधा को बंद करना सरासर गलत है। विभाग को इसे जल्द शुरू करना चाहिए। – रत्न सिंह, पूर्व प्रधान, ग्राम पंचायत रक्कड़

 

स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि की सुविधाएं शुरू करने में स्टाफ की कमी आड़े आ रही है। उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, जल्द ही सुविधा शुरू कर दी जाएगी। -डॉ. सुशील शर्मा, सीएमओ, कांगड़ा  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *